रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Anant Dehadrai made another allegation against TMC leader
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 जनवरी 2024 (13:56 IST)

जासूस हैं महुआ मोइत्रा, वकील अनंत देहाद्रई ने लगाया TMC नेता पर एक और आरोप

जासूस हैं महुआ मोइत्रा, वकील अनंत देहाद्रई ने लगाया TMC नेता पर एक और आरोप - Anant Dehadrai made another allegation against TMC leader
  • पहले से केश फॉर क्‍वरी में फंसी हैं महुआ मोइत्रा
  • अब लगा जासूसी का आरोप, पुराने साथी ने की शिकायत
  • सीबीआई को चिट्ठी लिखकर महुआ को बताया जासूस
TMC Leader Mahua Moitra: TMC नेता महुआ मोइत्रा की मुश्‍किलें खत्‍म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब उन पर एक और आरोप लगाया गया है वो भी जासूसी का। (Complaint against TMC Leader Mahua Moitra)

दरअसल, महुआ मोइत्रा पहले से घूस लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में घिरीं हुई हैं और उन्‍हें लोकसभा से बर्खास्त कर दिया गया है। ऐसे में महुआ के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज कराई गई है। इस बार वकील अनंत देहाद्रई ने इस मामले में सीबीआई को चिट्ठी लिखी है और उन्‍हें जासूस बताया है।

महुआ करा रही जासूसी : महुआ के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज कराई गई है। इस बार वकील अनंत देहाद्रई ने इस मामले में सीबीआई को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने शक जताया कि महुआ मोइत्रा उनकी निगरानी करवा रही हैं। अनंत  देहाद्रई का आरोप है कि महुआ मोइत्रा बंगाल में अपने संपर्कों का इस्तेमाल कर उनके फोन की जासूसी करा रही हैं।

क्‍या है अनंत का आरोप : अनंत का आरोप है कि टीएमसी नेता उनको पहले भी धमकी देती रही हैं कि वह जानती हैं कि अनंत कहां हैं। देहाद्रई का कहना है कि टीएमसी नेता पहले भी दूसरों की जासूसी करवाती रही हैं। बता दें कि अनंत देहाद्रई वही शख्स हैं जिन्होंने महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया था। अब उन्होंने महुआ पर अनंत ने जासूसी का आरोप लगाया है। उन्होंने इसे लेकर 29 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह और सीबीआई डायरेक्टर को चिट्ठी लिखी है। अनंत का आरोप है कि उनके फोन के महुआ ट्रैक करवा रही हैं।

पहले की थी ये शिकायत : 14 अक्टूबर 2023 को महुआ मोइत्रा के एक्स लिव इन पार्टनर और सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहद्राई ने महुआ के खिलाफ घूस लेकर संसद में सवाल पूछने की शिकायत की थी। जय अनंत देहद्राई ने इसी मामले में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को भी एक चिट्ठी लिखी थी। 15 अक्टूबर को झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से महुआ मोइत्रा के बारे में वही शिकायत की। दुबे ने मोइत्रा को सस्पेंड करने की मांग की। वहीं 16 अक्टूबर को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर से महुआ मोइत्रा के संसद अकाउंट के लॉग-इन आईडी और आईपी की जांच कराने की मांग की। महुआ ने भी सभी सांसदों के CDR और लॉग-इन डिटेल मांगी। राजीव चंद्रशेखर ने इस पर ट्वीट भी किया था।

अब एक बार फिर से सीबीआई को पत्र लिखकर अनंत ने महुआ पर जासूसी करवाने का आरोप लगाया है। यह सब देखकर लगता है कि फिलहाल महुआ की मुश्‍किलें कम होने वाली नहीं है। 
Edited By : Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
कड़ाके की ठंड में सैनिक LOC पर लिख रहे हैं वीरता की दास्तां