शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Anand Sharma
Written By
Last Modified: रविवार, 16 दिसंबर 2018 (15:38 IST)

राफेल मुद्दे पर अपना फैसला वापस ले उच्चतम न्यायालय, केंद्र को अवमानना नोटिस जारी करे : आनंद शर्मा

राफेल मुद्दे पर अपना फैसला वापस ले उच्चतम न्यायालय, केंद्र को अवमानना नोटिस जारी करे : आनंद शर्मा - Anand Sharma
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया कि वह राफेल करार से जुड़ा अपना फैसला वापस ले और केंद्र सरकार को अदालत की अवमानना एवं झूठी गवाही का नोटिस जारी करे। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने शीर्ष अदालत को गलत जानकारी दी।
 
 
कांग्रेस मुख्यालय में शर्मा ने यह आरोप भी लगाया कि यह दावा करके सरकार ने संसद के दोनों सदनों के विशेषाधिकार का हनन किया है कि राफेल विमानों की कीमतों को लेकर सीएजी रिपोर्ट संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के समक्ष पेश की गई।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें पश्चाताप करना चाहिए और पवित्र गंगा नदी में स्नान करना चाहिए। हम उच्चतम न्यायालय से अनुरोध करते हैं कि वह राफेल पर अपना फैसला वापस ले और सरकार को झूठी गवाही एवं अदालत की अवमानना का नोटिस जारी करे। (भाषा)