अमित शाह का ममता पर तीखा हमला, भाजपा निकालेगी यात्रा, कोई नहीं रोक सकता
नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी पश्चिम बंगाल में यात्राएं निश्चित तौर पर निकालेगी और उसे ऐसा करने से कोई भी नहीं रोक सकता है। पश्चिम बंगाल में बदलाव के प्रति भाजपा प्रतिबद्ध है। यात्राएं रद्द नहीं, सिर्फ स्थगित हुई हैं।
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने एक दिन पहले भाजपा को कूचबिहार में रथयात्रा निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था क्योंकि राज्य सरकार ने ऐसा होने पर हिंसा का अंदेशा जताया था। शाह ने कहा, हम निश्चित तौर पर यात्राएं निकालेंगे और हमें कोई नहीं रोक सकता। पश्चिम बंगाल में बदलाव के प्रति भाजपा प्रतिबद्ध है। यात्राएं रद्द नहीं, सिर्फ स्थगित हुई हैं।
ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए शाह ने आरोप लगाया कि देश में सर्वाधिक सियासी हत्याएं राज्य में हुई हैं। उन्होंने कहा, पूरा पश्चिम बंगाल प्रशासन सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के लिए काम कर रहा है।