बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amartya Sen did support Naseeruddin Shah
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 जनवरी 2019 (13:43 IST)

अमर्त्य सेन ने किया नसीरुद्दीन शाह का समर्थन, बोले किया जा रहा है परेशान

Amartya Sen
कोलकाता। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने रविवार को अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें परेशान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।


देश में भीड़ हिंसा पर प्रतिक्रिया देने और गैर सरकारी संगठनों पर सरकार द्वारा की जा रही कथित कार्रवाई के खिलाफ एमनेस्टी इंडिया के लिए एक वीडियो में आने की वजह से शाह विवादों में आ गए हैं। सेन ने कहा कि अभिनेता को परेशान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

वीडियो में शाह ने शुक्रवार को कहा कि जो अधिकारों की मांग कर रहे हैं, उन्हें कैद किया जा रहा है। सेन ने कहा, हमें अभिनेता को परेशान करने के इस तरह के प्रयासों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। देश में जो कुछ हो रहा है, वह आपत्तिजनक है और इसे जरूर रोका जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें
नहीं लूंगा AIMIM के प्रोटेम स्पीकर के सामने शपथ, विधायक राजासिंह का इंकार