मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. अमिताभजी माफ कर दो, जिंदगी और मौत की लडाई लड़ रहा हूं : अमर सिंह
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020 (14:28 IST)

अमिताभजी माफ कर दो, जिंदगी और मौत की लडाई लड़ रहा हूं : अमर सिंह

Amar Singh-Amitabh Bachchan | अमिताभजी माफ कर दो, जिंदगी और मौत की लडाई लड़ रहा हूं : अमर सिंह
नई दिल्ली। किसी समय बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के करीबी दोस्त रहे अमरसिंह ने बच्चन परिवार से माफी मांगी है। इस समय‍ सिंह सिंगापुर के एक अस्पताल में भर्ती हैं।
 
अमर सिंह ने अस्पताल से ही एक वीडियो संदेश में कहा कि बच्चन परिवार के दिल में मेरे लिए नफरत है। मैंने उनके खिलाफ कठोर टिप्पणियां की थीं।
 
उन्होंने अमिताभ बच्चन से अपील की कि वे उन्हें माफ कर दें क्योंकि वे सिंगापुर के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि अमरसिंह और बच्चन परिवार के बीच उस समय खटास आई थी, जब उन्होंने समाजवादी पार्टी से बगावत की थी। उस समय उन्होंने राज्यसभा सांसद जया बच्चन से भी सपा छोड़ने को कहा था, लेकिन उन्होंने सपा नहीं छोड़ी। इसी बात को लेकर अमरसिंह नाराज हो गए थे। उस दौरान अमर‍ सिंह ने बच्चन परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां तक की थीं। 
 
अमिताभ के साथ अमरसिंह की दोस्ती 90 के दशक में हुई थी। जब अमिताभ की कंपनी एबीसीएल दिवालिया हो गई थी, उस समय अमर सिंह ने अमिताभ की मदद की थी। 
ये भी पढ़ें
Jamia-न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी हिंसा, पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, शरजील पर आरोप