• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jamia-न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी हिंसा, पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, शरजील पर आरोप
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020 (14:31 IST)

Jamia-न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी हिंसा, पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, शरजील पर आरोप

Jamia-New Friends Colony violence
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने जामिया-न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मामले में मंगलवार को अदालत में आरोप-पत्र दाखिल कर दिया। इसमें शरजील इमाम पर उकसाने का आरोप लगाया गया है।
 
मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गुरमोहन कौर की अदालत में आरोपपत्र दायर करते हुए पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड्स और 100 से अधिक गवाहों के बयान बतौर प्रमाण संलग्न किए गए हैं। अदालत ने राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार किए गए शरजील इमाम को तीन मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गौरतलब है कि 15 दिसंबर को जामिया मिलिया इस्लामिया के पास न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसा भड़क गई थी।
 
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने 4 बसों और पुलिस के दो वाहनों में आग लगा दी थी। छात्रों, पुलिसकर्मियों और दमकल कर्मियों सहित करीब 60 लोग घायल हुए थे।