• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Air force plane crashes in UP
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2018 (11:26 IST)

यूपी में वायुसेना का माइक्रोलाइट विमान दुर्घटनाग्रस्त, उड़ान के दौरान आई थी खराबी

यूपी में वायुसेना का माइक्रोलाइट विमान दुर्घटनाग्रस्त, उड़ान के दौरान आई थी खराबी - Air force plane crashes in UP
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का एक माइक्रोलाइट विमान आज सुबह उत्तर प्रदेश के बागपत के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में सौभाग्य से दोनों पायलट सुरक्षित बच गए हैं।


वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि यह विमान नियमित उड़ान पर था, लेकिन बागपत के निकट इसमें खराबी आ गई। दोनों पायलटों ने सूझबूझ से विमान को उतारने की कोशिश की, लेकिन यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इस हादसे में पायलटों को कोई चोट नहीं पहुंची है और दोनों सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इनक्वायरी का आदेश दिया गया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
पत्नी की हत्या के मामले में पूर्व टीवी एंकर सुहैब इलियासी बरी