रविवार, 1 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ahmed Patel's daughter Mumtaz is not getting a house on rent
Last Updated : बुधवार, 28 फ़रवरी 2024 (13:07 IST)

अहमद पटेल की बेटी मुमताज को नहीं मिल रहा किराए का घर

कहा मेरी मां को भी नहीं मिला था 2 साल पहले घर

अहमद पटेल की बेटी मुमताज को नहीं मिल रहा किराए का घर - Ahmed Patel's daughter Mumtaz is not getting a house on rent
Ahmed Patel's daughter Mumtaz : गुजरात की भरूच लोकसभा सीट कांग्रेस की ओर से आम आदमी पार्टी (आप) को दिए जाने का काफी विरोध हुआ था। इस  विरोध को जताकर सुर्खियों में आईं अहमद पटेल (Ahmed Patel) की बेटी मुमताज (Mumtaz) ने कहा है कि देश में मुसलमानों को मुश्किल समय का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी मां (my mother) को भी 2 साल पहले किराए का घर नहीं मिला था।
 
मुमताज ने एक इंटरव्यू के दौरान दावा किया था कि मुसलमान होने की वजह से उन्हें किराए का घर नहीं मिल पा रहा और दिल्ली जैसे शहरों में भी ऐसा होता है।

 
भरूच सीट 'आप' को दिए जाने पर निराशा जताई : एक इंटरव्यू में मुमताज एक बार फिर भरूच सीट आम आदमी पार्टी को दिए जाने पर निराशा जाहिर करते कहा कि इस बात की गारंटी नहीं है कि कांग्रेस के समर्थक 'आप' उम्मीदवार को वोट देंगे या नहीं? आप उम्मीदवार चैतर वसावा पर कटाक्ष करते हुए मुमताज ने कहा कि अहमद पटेल की सीट नहीं है, लेकिन आज यह बोलकर कैंपेन की शुरुआत हो रही है कि सीट जीतकर अहमद पटेल को श्रद्धांजलि देंगे।

 
मेरी तरफ से कोई बगावत नहीं : क्या कांग्रेस के वोटर्स आप को वोट देंगे? इस पर मुमताज ने कहा कि इसका मैं कुछ नहीं कर सकती। न मैं काडर की गारंटी ले सकती हूं न वोट की गारंटी ले सकती हूं। मेरी तरफ से कोई बगावत नहीं है, लेकिन वोटर और काडर को मनाना आसान नहीं रहेगा।
 
मुसलमानों को लेकर यह बोलीं मुमताज : क्या मुसलमान हिंदुस्तान में सुरक्षित हैं? इस सवाल पर मुमताज ने कहा कि बहुत ही टफ स्थिति है। एक मुसलमान होने के नाते मैं कह रही हूं कि आसान नहीं है। आज भी मैं यदि एक घर किराए पर लेना चाहती हूं तो मुझे कोई देगा नहीं, दिल्ली जैसे शहर में भी नहीं। ढूंढ़ रही हूं घर नहीं मिल रहा है। वजह यह है कि मुस्लिम हैं। मेरी मां को नहीं मिला घर 2 साल पहले। आज भी यही हो रहा है।
 
Edited by: Ravindra Gupta