गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. AC Blast ACs are bursting due to extreme heat
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 मई 2024 (19:00 IST)

AC Blast: प्रचंड गर्मी से फट रहे AC, नोएडा में कई फ्लैट में लगी आग

AC Blast
AC blast : पूरे देश में भीषण गर्मी का दौर जारी है। ऐसे में कई जगह आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस तरह नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित लोटस ब्लूबर्ड सोसाइटी में गर्मी की वजह से एयर कंडीशनर फट गया। एसी फटने से आग ने भयंकर रूप ले लिया और आसपास के कुछ फ्लैट चपेट में आए हैं।
बता दें कि देश के विभिन्न हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से बिजली की अधिकतम मांग रिकॉर्ड 246.06 गीगावाट पर पहुंच गई है। गर्मी से राहत के लिए घरों एवं दफ्तरों में एयर कंडीशनर (AC) और कूलर का इस्तेमाल बढ़ने से बिजली की खपत बढ़ रही है। इसी वजह से नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित लोटस ब्लूबर्ड सोसाइटी में एयर कंडीशनर फटने से पूरा का पूरा फ्लैट भयानक आग की चपेट में आ गया। इसी तरह 27 मई को मुंबई के बोरीवली वेस्ट के एक फ्लैट में आग से पूरा फ्लैट जल कर राख हो गया।

बता दें कि 27 मई को ही हरियाणा के हिसार में एक अस्पताल में आग लग गई। आग लगने का कारण एसी में ब्लास्ट था। रोजाना इसी तरह की घटनाएं अलग-अलग इलाकों में हो रही हैं।
मुंबई के बोरीवली वेस्ट के एक फ्लैट में आग लगने की घटना भी बेहद भयावह है। नोएडा फायर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस गर्मी के सीजन में 10 से 12 एसी फटने की सूचनाएं मिली हैं। घर से लेकर दफ्तरों तक में हादसे हुए हैं। अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एसी की सर्विस लगातार कराते रहें। 24 घंटे एसी न चलाएं। एसी को ब्रेक दें। मतलब 3-4 घंटे एसी चलाने के बाद कुछ देर बंद कर दें। घर से बाहर निकलते समय जलता हुआ दीपक या फिर पावर सप्लाई ऑन छोड़कर न जाएं। अधिकारी ने बताया कि जल्द ही इस संबंध में गाइडलाइन भी जारी की जाएगी।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Badrinath : बद्रीनाथ-केदारनाथ में तपती गर्मी से बेहाल श्रद्धालुओं को मिली बड़ी राहत