• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 30 november live updates
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 नवंबर 2022 (14:00 IST)

गैंगरेप और हत्या के 11 दोषियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं बिलकिस बानो (Live Updates)

गैंगरेप और हत्या के 11 दोषियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं बिलकिस बानो (Live Updates) - 30 november live updates
नई दिल्ली। गुजरात में पहले चरण में थमा प्रचार का शोर, अब दूसरे चरण में प्रचार पर राजनीतिक दलों का जोर, बगैर हिजाब तालिबानी नेताओं से मिली हिना रब्बानी खार, राहुल की भारत जोड़ो यात्रा की राजस्थान में एंट्री से पहले गहलोत और पायलट में सुलह समेत इन खबरों पर आज, 30 नवंबर को रहेगी सबक नजर... 


-गैंगरेप के दोषियों की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं बिलकिस बानो। गैंगरेप केस के 11 दोषियों को गुजरात की भाजपा सरकार ने सजा माफी दे दी थी, जिसके बाद 15 अगस्त को उन्हें गोधरा उप-कारागार से रिहा किया गया था। पीड़िता बिलकिस बानो ने इस मामले में पुनर्विचार याचिका दायर की है। सात लोगों की हत्या और गेंगरेप के मामले में दोषी ठहराए गए 11 दोषी उम्रकैद की सजा काट रहे थे। इन्हें समय से पूर्व रिहा कर दिया गया था। 
-केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रधानमंत्री जी ने विज्ञान भवन से कालका जी में बनाए गए EWS के 3 हजार से अधिक फ्लैट्स की चाबी सौंपी। जेलरवाला बाग में भी एक प्रोजेक्ट है, जिसमें बड़ी संख्या में फ्लैट्स बनाए गए हैं। 
-दिल्ली की आबादी 2011 के जनगणना के अनुसार 1.67 करोड़ मानी गई थी। अब जब अगली जनगणना होगी तो दिल्ली की आबादी 2 करोड़ से अधिक ही होगी। जो हमारी स्किम्स अभी लागू हैं, जहां 'झुग्गी वहां मकान' के तहत 10 लाख लाभार्थी होंगे।
-पुरी ने कहा, हमने मैनिफेस्टो में भी कुछ फिगर दिए हैं। जो अनियमित कॉलोनी हैं, उनमें 'पीएम उदय' योजना के तहत 50 लाख नागरिकों को लाभ मिलेगा। लैंड पूलिंग योजना के अंतर्गत 75 लाख लाभार्थी होंगे। दिल्ली की 2 करोड़ आबादी में से 1 करोड़ 35 लाख नागरिक री-डेवलपमेंट का लाभ उठाएंगे।
-गुजरात चुनाव में पहले चरण में खत्म हुआ चुनाव प्रचार, भाजपा समेत सभी दलों ने दूसरे चरण के लिए प्रचार में लगाई ताकत।
-यूपी के बहराइच में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत
-राहुल की भारत जोड़ो यात्रा पहुंचने से पहले थमा राजस्थान कांग्रेस में 'ऑल वेल'। गहलोत-पायलट के बीच हुई सुलह। CM बोले- जब राहुल गांधी ने कह दिया तो हम सब एसेट ही हैं।
-पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने बगैर तालिबानी नेताओं से की मुलाकात।
-महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच सीमा विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।