गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 29 may live update
Last Updated : बुधवार, 29 मई 2024 (13:10 IST)

live : दिल्ली की गर्मी, LG ने मजदूरों को दी 3 घंटे की छुट्‍टी, नहीं कटेगा पैसा

live : दिल्ली की गर्मी, LG ने मजदूरों को दी 3 घंटे की छुट्‍टी, नहीं कटेगा पैसा - 29  may live update
29 may updates : दिल्ली में भीषण गर्मी और मौसम विभाग लू अलर्ट के मद्देनजर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार को निर्माण स्थलों पर काम करने वाले मजदूरों को दोपहर 12 बजे से अपराह्न तीन बजे तक सवैतनिक छुट्टी देने का निर्देश दिया। पल-पल की जानकारी...


01:01 PM, 29th May
दिल्ली में भीषण गर्मी जारी है और राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.8 डिग्री अधिक है। शहर के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को पार करने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक लू की स्थिति बनी रहने की उम्मीद है।

दिल्ली के उपराज्यपाल ने भीषण लू के मद्देनजर निर्माण स्थलों पर काम करने वाले मजदूरों को दोपहर 12 बजे से अपराह्न तीन बजे तक सवैतनिक छुट्टी देने का निर्देश दिया। LG ने भीषण लू के मद्देनजर निर्देश दिया कि मजदूरों को पानी, नारियल पानी उपलब्ध कराया जाए और बस स्टैंड पर घड़े रखे जाएं।

12:04 PM, 29th May
महाराजगंज में मतदान के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा 29 मई से एक जून तक 72 घंटे के लिए सील रहेगी। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। इस दौरान सीमा को सिर्फ आपातकालीन सेवाओं के लिये ही खोला जाएगा। लोगों की अवैध आवाजाही को रोकने के लिए सीमा पर व्यापार और पारगमन बिंदुओं पर कैमरे लगाए जाएंगे।

11:56 AM, 29th May
लोकसभा चुनाव में छठे चरण में प्रचार समाप्त होने के कुछ ही घंटों पहले कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण के काफिले की कार से बड़ा हादसा। 2 युवकों की मौत, 1 घायल। WFI के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के बेटे हैं करण भूषण। ALSO READ: कैसरगंज में करण भूषण को पिता बृजभूषण के दबदबे पर भरोसा, सपा से मिलेगी टक्कर

11:55 AM, 29th May
दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री ने केजरीवाल की याचिका को तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने से इनकार किया। उन्हें 2 जून को सरेंडर करना होगा। ALSO READ: केजरीवाल को नहीं मिली राहत, 2 जून को करना होगा सरेंडर