गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 160 IS members and their supporters arrested
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 जुलाई 2019 (20:01 IST)

देशभर में आईएस के 160 सदस्य और हमदर्द गिरफ्तार

देशभर में आईएस के 160 सदस्य और हमदर्द गिरफ्तार - 160 IS members and their supporters arrested
नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के करीब 160 सदस्य और ‘हमदर्दों’ को अब तक देश के विभिन्न भागों से गिरफ्तार किया गया है।
 
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि आतंकी खतरों पर खुफिया जानकारी को नियमित रूप से राज्य सरकारों और संबंधित एजेंसियों के साथ साझा किया जाता है और उचित कदम उठाने की सलाह दी जाती है।
 
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और राज्यों की पुलिस ने आईएस के सदस्यों और हमदर्दों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं और पूरे देश में अब तक 160 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
 
रेड्डी ने कहा कि केरल समेत विभिन्न राज्यों से लोगों के आईएस में शामिल होने की बात केंद्रीय और राज्य सुरक्षा एजेंसियों के संज्ञान में आई है। (भाषा)