मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 10 august live updates
Written By
Last Updated : शनिवार, 10 अगस्त 2024 (13:02 IST)

Live : वायनाड पहुंचे PM मोदी, भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण

kerala wayanad landslides
live updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भूस्खलन प्रभावित वायनाड के दौरे पर है। उन्होंने भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। वे अस्पताल में पीड़ितों से भी मुलाकात करेंगे। पल पल की जानकारी...


12:47 PM, 10th Aug
-कन्नूर से प्रधानमंत्री वायुसेना के हेलीकॉप्टर के जरिये वायनाड पहुंचे, यहां उन्होंने भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया।
-मोदी के साथ केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और केंद्रीय पर्यटन तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री सुरेश गोपी भी थे।
-प्रधानमंत्री का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब केरल सरकार ने आपदाग्रस्त क्षेत्र में पुनर्वास और राहत कार्यों के लिए 2,000 करोड़ रुपये की सहायता मांगी है।

11:24 AM, 10th Aug
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कन्नूर हवाई अड्डे पहुंचे, भूस्खलन प्रभावित वायनाड जिले का दौरा करेंगे।

11:07 AM, 10th Aug
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को केरल के भूस्खलन प्रभावित वायनाड जिले का दौरा करेंगे और राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही भूस्खलन वाले क्षेत्रों से निकाले गए लोगों से बातचीत करेंगे।
 
अधिकारियों के मुताबिक मोदी पूर्वाह्न करीब 11 बजे कन्नूर पहुंचेंगे जहां केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारी उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से वायनाड के भूस्खलन प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे।
 
अधिकारियों के अनुसार, बचाव अभियान में शामिल दल प्रधानमंत्री को निकासी प्रयासों के बारे में जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि मोदी राहत शिविर और अस्पताल जाएंगे जहां वह पीड़ितों और भूस्खलन वाले क्षेत्रों से निकाले गए लोगों से मुलाकात करेंगे।
 

11:06 AM, 10th Aug
-दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज सुबह  'आप' सांसद संजय सिंह और मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज के साथ कनॉट पैलेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। बजरंग बली का लिया आशीर्वाद। कहा कि भगवान हनुमान दिल्ली के लोगों का भला करें।
-पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उनका स्वागत करने के लिए मंदिर परिसर में एकत्र हुए थे और उनके पहुंचते ही उन्होंने ‘जय श्री राम’ और ‘जय हनुमान’ के नारे लगाए।
-उन्होंने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को किया नमन। कुछ ही देर में पार्टी दफ्तर पहुंचेंगे।

11:04 AM, 10th Aug
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा होने के एक दिन बाद शनिवार को अपनी पत्नी के साथ सुबह की चाय पीते हुए एक तस्वीर साझा की। इसे 17 महीने बाद एक आजाद सुबह की पहली चाय शीर्षक दिया।