live : उत्तराखंड रेस्क्यू ऑपरेशन में वायुसेना के चिनूक, MI-17 हेलीकॉप्टर
live update : उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, झारखंड, बिहार समेत कई राज्यों में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। पिछले 24 घंटों में 7 राज्यों में वर्षाजन्य हादसों की वजह से 46 लोगों की मौत हो गई। पल पल की जानकारी...
12:03 PM, 2nd Aug
बारिश से क्षतिग्रस्त केदारनाथ के पैदल रास्ते में फंसे श्रद्धालुओं को निकालने के लिए जारी बचाव अभियान में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के चिनूक और एमआई17 हेलीकॉप्टर को भी शामिल किया गया। आज सुबह एमआई17 के जरिए 10 श्रद्धालुओं को गौचर हवाईपट्टी पर पहुंचाया गया।
बुधवार रात अतिवृष्टि और बादल फटने के कारण लिंचोली, भीमबली, घोड़ापड़ाव और रामबाड़ा सहित कई स्थानों पर मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।
अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने लोगों की सहायता के लिए दो हेल्पलाइन नंबर - 7579257572 और 01364-233387 तथा एक आपातकालीन नंबर 112 भी जारी किया है जिस पर फोन करके वे यात्रा मार्ग पर फंसे अपने परिजनों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
09:10 AM, 2nd Aug
-उत्तराखंड के सोनप्रयाग में गौरीकुंड के पास लैंडस्लाइड, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।
-उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट।
-केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हजारों लोग फंसे हुए हैं। रेस्क्यू के लिए वायुसेना ने मैदान संभाल लिया है।
-भारी बारिश के मद्देनजर उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर रोक
09:06 AM, 2nd Aug
-केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन के चौथे दिन शुक्रवार को बचावकर्मियों की 40 टीम ने बारिश और प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच तलाश एवं बचाव अभियान शुरू किया।
-190 फुट लंबे बेली ब्रिज का निर्माण पूरा होने से बचाव अभियान में तेजी आई है। इस पुल के रास्ते उत्खनन मशीनों सहित भारी मशीनें और एम्बुलेंस मुंडक्कई और चूरलमाला तक पहुंच पाएंगी।
-केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के अनुसार, वायनाड में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 308 हुई।
#WATCH | Kerala: Search and rescue operations continue at landslide-affected Chooralmala in Wayanad.
The current death toll stands at 308, as per Kerala Health Minister Veena George pic.twitter.com/CY0iOuPHf4