बगावत के बाद कांग्रेस ने बदला इंदौर-1 का उम्मीदवार, संजय शुक्ला को मिला टिकट
इंदौर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार रात छठी लिस्ट जारी की। इसमें इंदौर-1 के उम्मीदवार को बदल दिया गया। यहां संजय शुक्ला को टिकट दे दिया गया। दीवाली के दिन कांग्रेस ने प्रीति अग्निहोत्री को अपना उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन बगावत को देखते हुए कांग्रेस ने उम्मीदवार को बदल दिया। संजय शुक्ला ने टिकट नहीं मिलने पर पत्नी को निर्दलीय चुनावी मैदान में उतारने की बात कही थी।
इंदौर की विधानसभा 1 से प्रीति गोलू अग्निहोत्री का नाम पार्टी घोषित किया था। इसके बाद से दूसरे दावेदार कमलेश खंडेलवाल और संजय शुक्ला बगावत पर उतर आए थे। दीपक बावरिया पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए संजय शुक्ला ने पत्नी को विधानसभा एक से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ाने की बात कही थी। कमलेश खंडेलवाल ने भी निर्दलीय मैदान में उतरने की बात कही थी।
कमलेश खंडेलवाल का एक वीडियो भी वायरल हो रहा था, जिसमें कह रहे थे कि उन्हें दावेदारी वापस लेने के लिए 10 करोड़ का ऑफर दिया गया था। खंडेलवाल ने टिकट में लेन-देन का आरोप भी लगाया था। विधानसभा-1 में टिकट को लेकर संजय शुक्ला, कमलेश खंडेलवाल और गोलू अग्निहोत्री दौड़ में थे।