रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Madhya Pradesh assembly elections
Written By
Last Updated : मंगलवार, 20 नवंबर 2018 (17:11 IST)

प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी को पहना दिया जूतों का हार, वीडियो वायरल

प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी को पहना दिया जूतों का हार, वीडियो वायरल - Madhya Pradesh assembly elections
उज्जैन की विधानसभा के अंतर्गत नागदा खाचरौद सीट पर भाजपा के उम्मीदवार दिलीप सिंह शेखावत को चुनाव प्रचार करना भारी पड़ गया। सोमवार को जनसंपर्क के दौरान एक युवक ने बीजेपी नेता को जूतों का हार पहना दिया।


ये सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि शेखावत कुछ समझ पाते उससे पहले युवक उन्हें जूतों का हार पहना चुका था। शेखावत के समर्थकों ने युवक की पिटाई कर दी। नागदा खाचरौद की सीट पर दोबारा बीजेपी से चुनाव लड़ रहे विधायक दिलीप सिंह शेखावत जनसंपर्क के लिए निकले थे।
जब वे शाम होते-होते एक गांव की ओर बढ़े थे उसी दौरान उन्‍होंने सोचा भी नहीं था और एक ऐसी घटना उनके साथ हो गई जब वे लोगों का आशीर्वाद लेने और उनका समर्थन जुटाने के लिए आम लोगों से मिल रहे थे। इस दौरान एक युवक जब उनसे मिलने आया तो उसने दिलीप शेखावत के गले में जूतों की माला ही डाल दी।