मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Madhya Pradesh Assembly Elections 2018
Written By
Last Updated : रविवार, 18 नवंबर 2018 (21:03 IST)

इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली के हाईलाइट्‍स

इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली के हाईलाइट्‍स - Madhya Pradesh Assembly Elections 2018
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार बनाने का आव्हान करते हुए विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने 15 साल पहले की कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश पहले बीमारू राज्य की श्रेणी में था लेकिन शिवराज के शासन में वह विकास की नई इबारत लिख रहा है। मोदी के संबोधन के हाईलाइट्‍स...
 

आप पूर्ण बहुमत से मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार बनाइए
28 नवंबर को पहले मतदान फिर जलपान का संकल्प लीजिए
 
इंटरनेट का उपयोग ज्यादातर मध्यमवर्गीय परिवार करते थे
जब मैडम के पास रिमोट कंट्रोल था, तब खर्चा 500-700 तक कर दिया 
रेलवे प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में वाईफाई दे रहे हैं ताकि छात्र वहां पढ़ सकें
मैंने इंटरव्यू पढ़ा कि एक कुली का बच्चे ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर पढ़कर पास किया
हमने एलईडी बल्ब को सस्ता किया, अकेले मप्र में इससे 900 करोड़ की बचत हुई
 
 
इंदौर व्यापार की धरती है
2014 में जब हम सत्ता में आए थे तब वर्ल्ड बैंक रेटिंग में 142 पर थे
अब वर्ल्ड बैंक रेटिंग में हम 77 पर आ खड़े हुए हैं
दिवाली पर लघु उद्योगों के लिए 12 गिफ्ट दिए थे
लघु उद्योगों को 59 मिनट में 1 करोड़ का लोन स्वीकृत हो जाता है
मध्यम वर्ग के लिए 5 लाख के आयकर को 5 प्रतिशत कर दिया है 
यदि मध्यम वर्ग परिवार मकान बनाना चाहता है तो ब्याज दर में कमी की है
 
 
पहले पासपोर्ट महीनों तक नहीं मिलता था
पहले भोपाल में एक पासपोर्ट केंद्र होता था
आज मप्र में इंदौर समेत 14 पासपोर्ट केंद्र खोल दिए
पासपोर्ट दफ्तरों के खुलने से रोजगार भी तो मिला होगा

दिल्ली में जब मैडम की सरकार थी, तब मुझे गुजरात में सरदार सरोवर के लिए आंदोलन करना पड़ा
शिवराज को भी मैडम की सरकार के वक्त धरने पर बैठना पड़ा
2014 में वोट मांगा था, तब कहा था कि एक इंजन भोपाल का होगा, एक इंजन दिल्ली का होगा
आप भाजपा को वोट दीजिए, हम आपके सपने पूरे करेंगे
 
अब युवा को कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं
वो दिन दूर नहीं जब इंदौर को मेट्रो के लिए 7,000 करोड़ रुपए मिलने वाले हैं 
मेट्रो के लिए दिल्ली में सभी कागजी कार्रवाई हो चुकी है
30 स्टेशनों के साथ भविष्य का इंदौर कैसा होगा, ये सपना हम दिल्ली में बैठकर देखते हैं 
 
हमने जो 4 साल में किया, वह काम वो 40 साल में भी नहीं कर सकते
हमने 9 करोड़ शौचालय देशभर में बनाए
मध्यप्रदेश में 60 लाख और इंदौर में डेढ़ लाख शौचालय बने
नौजवानों को ट्‍विटर और फेसबुक की तेजी से काम करना पसंद है
इंदौर समेत हमने देशभर में 60 स्मार्ट सिटी बनाने का संकल्प लिया है
स्मार्ट सिटी के लिए 23 हजार करोड़ रुपया इंदौर समेत 60 सिटी को मिलने वाला है
 
कांग्रेस अध्यक्ष जहां जाते थे, वहां वे मोबाइल निकालते थे
वे मेड इन छिंदवाड़ा, उज्जैन, इंदौर का वादा करते हैं
इस नेता की पार्टी ही उन्हें सीरियसली नहीं लेती है
 
15 सालों में शिवराज सरकार ने मध्यप्रदेश को नंबर एक बना दिया
एक जमाना था जब गुजरात और इंदौर का नाता रहा है
शिवराजजी की सरकार है कि मप्र की आर्थिक राजधानी इंदौर हो गया
जब भी ग्लोबल समिट होती, उसमें इंदौर सबके आकर्षण का केंद्र रहा है
शिवराज सरकार ने मध्यप्रदेश की सड़कों को गड्‍ढों से मुक्त किया
 
 
एक बड़े राजदरबारी ने कहा कि मैं प्रचार करने जाता हूं तो कांग्रेस के वोट कट जाते हैं
दिग्गी राजा के चेहरे से किसी कोई शिकायत नहीं है
असल में कांग्रेस अपने 55 सालों के पापों को याद नहीं दिलाना चाहती
मप्र दिग्गी राजा के कुकर्म, कुशासन को भूल सकता है क्या?
क्या मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाना है? 
कांग्रेस के पास नीति, नीयत नहीं और नेता का ठिकाना नहीं
जिसका नेता कन्फ्यूज है और पार्टी फ्यूज है, क्या उनके भरोसे मप्र को देंगे
आपके सपनों, संकल्प और प्रगतिशीलता के लिए भाजपा सरकार को चुनो
 
आज इंदौर के नौजवानों से बात करना चाहता हूं
इन युवाओं की उम्र 18 या 22 होगी, इनसे बात करना है मुझे
28 तारीख को ईवीएम मशीन से वह अपनी जिंदगी का भविष्य तय करेगा
 
भारत टूरिज्म दुनिया में अपनी जगह जमा लेगा
पूर्वजों के बनाए गए ताजमहल और कोणार्क ही हमारे टूरिज्म थे 
अब यूनिटी ऑफ स्टेच्यू बनाया गया है, जो दुनिया को आकर्षित करेगा
 
इंदौर ने स्वच्छता अभियान में अमूल्य योगदान दिया है 
स्वच्छता अभियान हिन्दुस्तान का भाग्य बदल देगा
हम स्वच्छता से ही विश्व को प्रभावित करेंगे
 
इंदौर देश को दिशा दे रहा है
देश की प्रगति की राह में इंदौर भी सहायक है
दुनिया में टूरिज्म का बिजनेस 40 ट्रिलियन का है 
दुनिया को प्रभावित करने की कला भारत के पास है
 
सभा के पूर्व की झलकियां
मोदी की सभा के लिए 4.50 लाख स्क्वेयर फीट का मैदान तैयार किया गया
प्रधानमंत्री की सभा के लिए 8 फुट ऊंचा मंच बनाया गया
मंच की सीढ़ियों को लेकर ऐनवक्त पर एसपीजी ने किया बदलाव
पहले मंच की सीढ़ी आरामदायक नहीं थी जिसमें बदलाव किया गया
मंच पर बड़ी स्क्रीन के अलावा मैदान में 8 स्क्रीनें लगाई गईं 
सभा मंच के पीछे छोटा-सा दफ्तर भी बनाया गया 
मैदान को चारों ओर से भाजपाई झंडे से सजाया गया
 
सभास्थल पर एसपीजी के आईजी नागियाल समेत 20 वरिष्ठ अधिकारी मौजूद
सुरक्षा के लिए 2,000 हजार जवान मौजूद और 200 सीसी टीवी कैमरे लगाए गए 
प्रधानमंत्री की सभा के लिए शनिवार से हो रही थी तैयारी
दोपहर बाद एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर तक की एक लेन को किया बंद
दोपहर 12 बजे से इंदौर जिले की 9 विधानसभा सीटों के भाजपा प्रत्याशियों ने जनसंपर्क बंद किया