गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. PM Modi in Indore
Written By
Last Modified: इंदौर , रविवार, 18 नवंबर 2018 (09:12 IST)

इंदौर में आज पीएम मोदी की सभा, 18 सीटों पर होगा असर

PM Modi in Indore
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम इंदौर में भाजपा के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा को उम्मीद है कि इस सभा से उसे 18 सीटों पर फायदा मिलेगा।
 
सभा स्थल पर बड़ा मंच तैयार किया गया है। इस पर भाजपा उम्मीदवारों के लिए कुर्सियां लगाई जा रही है। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी पार्टी के लिए मालवा-निमाड़ में सभा ले चुके हैं।  
 
पिछले विधानसभा चुनाव में मोदी की सभा दशहरा मैदान में हुई थी लेकिन देवास और उज्जैन की कनेक्टिविटी को देखते हुए इस बार सभा सुपर कॉरिडोर पर रखी गई है।
 
सभा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बताया जा रहा है कि सभास्थल पर 2000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।  
ये भी पढ़ें
महिला भाजपा विधायक ने पुलिस अधिकारी को दी यह धमकी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ऑडियो