कमलनाथ ने पेश किया दावा, 17 दिसंबर को लेंगे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने शुक्रवार को राज्यपाल से मिलकर मध्यप्रदेश में सरकार बनाने का दावा पेश किया। वह 17 दिसंबर को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में अपराह्न डेढ़ बजे मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।
बताया जा रहा है कि शपथग्रहण समारोह में कमलनाथ समेत बीस विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। समारोह में राहुल गांधी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल होंगे।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे।
कार्यवाहक सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई दी। शिवराज ने कहा कि कमलनाथ से अपेक्षा है कि वह विकास और योजनाओं की रफ्तार को नहीं रोकेंगे।
उल्लेखनीय है कि वेबदुनिया ने पहले ही यह बता दिया था कि कमलनाथ ही मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। साथ ही पाठकों को इस बात की जानकारी भी दे दी गई थी कि शपथग्रहण समारोह 17 दिसंबर को दोपहर डेढ़ बजे होगा।