• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Jyotiraditya Scindhiya
Written By
Last Modified: नई‍ दिल्ली , मंगलवार, 14 अगस्त 2018 (20:20 IST)

कमलनाथ नहीं, सिंधिया हैं लोगों की पसंद

कमलनाथ नहीं, सिंधिया हैं लोगों की पसंद - Jyotiraditya Scindhiya
नई‍ दिल्ली। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आज आए सर्वे में दावा किया गया कि तीनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बन सकती है। इस सर्वे में मुख्यमंत्री पद की पसंद के मामले में ज्योतिरादित्य सिंधिया कमलनाथ पर भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं। 
 
सर्वे की माने तो सीएम पद के लिए शिवराज अभी भी जनता की पसंद बने हुए हैं। दुसरे नंबर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया और तीसरे नंबर पर कमलनाथ हैं। 
 
सर्वे में शिवराज को 41.7 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है तो सिंधिया को 30.3 और कमलनाथ को 7.5 प्रतिशत लोगों ने सीएम पद के लिए पसंद किया है। हालांकि यहां सीटों के मामले में कांग्रेस 117 सीटों के साथ सबसे आगे दिखाई दे रही है। भाजपा को 106 और अन्य को 7 सीटें मिलती दिखाई दे रही है।
 
हालांकि इस सर्वे का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। लोग उत्तरप्रदेश चुनाव का हवाला देकर कह रहे हैं कि तब भी इस सर्वे ने सपा-कांग्रेस गठबंधन को वहां 187 से 197 सीटें दी थी। चुनाव परिणामों में 2017 में इन्हें मात्र 50 सीटें ही प्राप्त हो सकी।
 
गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दिग्गज कांग्रेस नेता माधवराव सिंधिया के बेटे हैं। 2002 लोकसभा में उन्‍हें सर्वप्रथम चुना गया, 2004 में 14वीं लोकसभा में उन्‍हें दोबारा चुना गया। 6 अप्रैल 2008 को उन्‍हें संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी के राज्‍यमंत्री का पद प्राप्‍त हुआ। 2009 लोकसभा में भी वह विजयी रहे और उन्‍हें वाणिज्‍य एवं उद्योग राज्‍यमंत्री का पद प्राप्‍त हुआ।
 
सिंधिया मध्‍यप्रदेश कांग्रेस के अति महत्‍वपूर्ण नेताओं में से हैं। जिनसे कांग्रेस के भविष्‍य की उम्‍मीदें की जा रही हैं। सिंधिया देश के धनाढ्‍य व्यक्तियों में से एक हैं। 
 
ज्योतिरादित्य को राहुल गांधी के करीबी लोगों में माना जाता है। हाल ही में हुए संसद सत्र में नरेंद्र मोदी से गले मिलने के बाद जब राहुल अपनी सीट पर बैठे तो कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें थम्सअप किया और बधाई दी। ज्योतिरादित्य सिंधिया के थम्सअप करने पर राहुल गांधी उन्हें आंख मारते हुए मुस्कुरा दिए।