सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. congress leader brother beats BJP worker in Rau
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 नवंबर 2018 (21:23 IST)

कांग्रेस नेता के भाई ने भाजपाई को पीटा, राऊ में बवाल

congress leader
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले की राऊ विधानसभा में मतदान के बाद राऊ विधायक और यहां से कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी पर भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओ ने मारपीट का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर राजेन्द्र नगर थाने का घेराव किया।
 
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में राजेंद्र नगर थाने पहुंचकर नाना पटवारी पर भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का आरोप लगाया। आक्रोशित कार्यकर्ता दोनों पटवारी बंधुओ के खिलाफ कड़ा प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
 
थाने के घेराव की सूचना मिलने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने इस संबंध में नाना पटवारी समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव : मतदान की रोचक झलकियां, 5 मिनट में डल गया वोट