Social Media पर वायरल हो रहा है यह Motivational message
सामान्य तौर पर हम सभी Social Media की बुराई करते हैं जबकि सबसे ज्यादा समय हम उसी के साथ गुजारते हैं। लेकिन देखा जाए तो कई अच्छी बातें भी इस माध्यम से सामने आ रही हैं... ऐसे ही पिछले दिनों एक संदेश जो जीवन को नए नजरिए से जीने की प्रेरणा देता है Social Media पर खूब घूमा.... देखिए क्या लिखा है इसमें...
1.कोशिश करें कि आप 1 हफ्ते 1 महीने और 1 साल तक किसी के बारे में नेगेटिव ना बोले, आप ज्यादा स्मार्ट और ज्यादा बुद्धिमान हो जाएंगे।
2. जो व्यक्ति 2 बार मैसेज करने पर भी रिप्लाई ना करें, समझ जाना चाहिए कि या तो वो इंसान सामान्य तौर पर आपसे नाराज़ है या आप में इंटरेस्टेड नहीं है।
3.जो व्यक्ति डांस करता है चाहे अकेले हो या फिर पब्लिक के सामने, वह आम इंसान से ज्यादा पॉजिटिव होता है।
4.जो व्यक्ति मीठी चीजों का सेवन ज्यादा करता है वह दो तरह से नेगेटिव ऊर्जा वाला होता है पहला शारारिक तौर पर और दूसरा दिमाग तौर पर।
5.यदि कोई व्यक्ति आपको कोई नई चीज सिखाता है तो उसकी तारीफ करनी चाहिए, ऐसा करके आप उसका मनोबल बढ़ा सकते हैं।
6.यदि कोई व्यक्ति गुस्सा है तो आप उन्हें ये मत कहो की शांत हो जाओ बल्कि यह बोलो की आपको पूरा अधिकार है इस बात पर गुस्सा होने का, इस बात से वह व्यक्ति जल्दी शांत होगा।
7.दुनिया के सामने कभी खुद को एक खुली किताब ना बनाएं, सब लोग यहां इतने अच्छे नहीं जितना आप सोचते हैं।
8. बदला लेने के लिए मत सोचो। आराम से बैठो और प्रतीक्षा करो, जिन लोगों ने आपके साथ बुरा किया है अंत में उनके साथ भी बुरा ही होगा।
साभार : सोशल मीडिया