मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. मोटिवेशनल
  4. Motivation Tips

Motivation Tips : सफल होने के लिए मात्र 3 अचूक सूत्र

Motivation Tips : सफल होने के लिए मात्र 3 अचूक सूत्र - Motivation Tips
हर कोई सफल होना चाहता है, परंतु कई बार असफलता हाथ लगती है। आखिर उसे समझ में नहीं आता है कि मैं सफल क्यों नहीं हो पा रहा हूं और क्यों मुझसे भी कम योग्य लोग सफल हुए जा रहे हैं। यदि आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो यहां प्रस्तुत है सफल होने के मात्र तीन सूत्र या मंत्र।
 
 
1. काम करने का सही टाइम : हर कोई काम कर रहा है लेकिन आपके लिए काम करने का सही समय क्या है? इस पर आप विचार करेंगे तो पता चलेगा कि जब आपके दिमाग में कोई आईडिया आती है और आप उस आईडिया को इंप्लीमेंट ठीक समय पर नहीं कर पाते हो या तुरंत ही नहीं कर पाते हो और बस योजना ही बानते रहते हो तो निश्‍चित ही उस आईडिया का कोई महत्व नहीं रहेगा और एक दिन आपको पता चलेगा कि इस आईडिया पर तो किसी और ने काम शुरू कर दिए। इसीलिए जरूरी है कि जब तो सोचो उसे तुरंत करो।
 
 
2. काम करने का स्टाइल : एक ही कार्य को करने वाले हजारों लोग होते हैं परंतु उनमें से कुछ ही सफल हो पाते हैं। उदाहरण के तौर पर यह कि समोसा कचोरी बनाकर बेचने वाले कई होते हैं परंतु कुछ ही लोग फेमस हो पाते हैं। ऐसा क्यों? क्योंकि वे अपने कार्य को नई स्टाइल से करते हैं। आपने इंदौर में एक दहीबड़ा बेचने वाले का वीडियो देखा होगा जो आसमान में दही बड़े का प्लेट को उछालकर ग्रहकों को देता है उसी तरह मुंबई के एक डोसा वाले को देखा होगा वह भी डोसा बनाकर उसे हवा में उछालते हुए प्लेट में रखता है। कहने के मतलब यह कि एक ही कार्य को हजारों लोग कर रहे हैं परंतु आप उस कार्य को किस तरह से करते हैं यह महत्व रखता है।
 
 
3. काम करने की योग्यता और उत्साह : आप जिस भी कार्य को कर रहे हैं उसमें आपका पारंगत होना और उसे उत्साहपूर्वक करना भी बहुत महत्व रखता है। कई लोग तो बस इसीलिए कार्य कर रहे हैं कि यह करना है बस। वे उस कार्य को और भी अच्छे तरीके से करने का तरीका नहीं सीखते हैं। दुनिया रोज बदल रही है और आपको भी दुनिया के साथ अपने ज्ञान या योग्यता को अपडेट करना होगा। हर दम नया सीखना होगा और अपने कार्य को और भी ज्यादा कुशलता और उत्साह से करना होगा तभी लोग आपको जान पाएंगे। 
ये भी पढ़ें
curd rice banefit : दही और चावल का सेवन देगा पेट की समस्या में राहत, पढ़ें 6 फायदे