मां जो हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा होती हैं, जिनके बिना ज़िंदगी को सोचना लगभग असंभव लगता है, इसलिए हमारे जीवन में उनके महत्व को सम्मान देने के लिए हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mothers Day) मनाया जाता है और इस साल ये दिवस 14 मई को मनाया जाएगा।
मदर्स डे न सिर्फ मां बल्कि बच्चों के लिए भी बहुत ख़ास होता है क्योंकि इस दिन हम अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए हर प्रयास करते हैं। अगर आप भी ये सोच रहे हैं कि इस साल अपनी मां को क्या गिफ्ट करें तो इस लेख के ज़रिए आप 10 बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज (gift ideas) के बारे में जान सकते हैं.......
10 बेहतरीन मदर्स डे गिफ्ट आइडियाज
1. गैजेट्स (gadgets)
अगर आपकी मां को टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना पसंद है और साथ ही अगर उन्हें गैजेट्स का शोक है तो आप उन्हें स्मार्ट वॉच (smart watch), मोबाइल, टेबलेट, रोबोट क्लीनर या घर के लिए कोई भी स्मार्ट गैजेट दे सकते हैं।
2. फूल या चॉकलेट का गुलदस्ता
फूलों का गुलदस्ता किसे नहीं पसंद होता और अगर आपकी मां को भी फूल पसंद हैं तो आप उन्हें उनके पसंद के फूल का गुलदस्ता दे सकते हैं। साथ ही अगर आप फूल का गुलदस्ता नहीं देना चाहते तो आप चॉकलेट का गुलदस्ता भी उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।
3. पौधे और गमले
लगभग हर मां को पौधों से बहुत लगाव होता है और वो अपने घर को पौधों से सजा कर रखती हैं। आप अपनी मां को उनकी पसंद का या कोई भी पौधा जिससे उन्हें सकरात्मक महसूस हो गिफ्ट कर सकते हैं। साथ ही सुंदर गमले जिनमें उनका नाम लिखा हो या दिखने में सुंदर हो आप वो भी उन्हें दे सकते हैं।
4. पर्सनलाइज़्ड गिफ्ट (personalized gift)
आप अपनी मां को पर्सनलाइज़्ड गिफ्ट यानी किसी पर्स, लॉकेट, कीचेन (keychain), पानी की बोतल, गहने, रिंग, आदि में उनका नाम लिखवा कर दे सकते हैं और साथ ही उनका फोटो या उनके किसी पसंदीदा हीरो व कैरक्टर का फोटो भी लगवा सकते हैं।
5. स्पा बुकिंग (Spa Booking)
मदर्स डे को ख़ास और यादगार बनाने के लिए आप अपनी मां के लिए किसी अच्छे पार्लर में स्पा बुक कर सकते हैं। साथ ही आप उनके लिए मसाज, मैनीक्योर, पेडीक्योर, फेशियल जैसी चीज़े भी बुक करवा सकते हैं।
6. थेरेपी सेशन
हर थेरेपी मेंटल डिसऑर्डर से संबंधित नहीं होती है। आप अपनी मां को दिन भर की थकान से राहत दिलाने के लिए थेरेपी सेशन बुक कर सकते हो। आप अरोमा थेरेपी, म्यूजिक थेरेपी या योग थेरेपी सेशन बुक कर सकते हो।
7. लंच या डिनर
मां के दिन को ख़ास और मज़ेदार बनाने के लिए आप उन्हें बहार लंच या डिनर पर ले जा सकते हैं या उनके किसी पसंद के रेस्टोरेंट में भी आप लंच व डिनर कर सकते हैं।
8. हैंडमेड गिफ्ट
हैंडमेड गिफ्ट हमेशा सामने वाले इंसान को ख़ास महसूस करवाता है क्योंकि उस गिफ्ट में आपकी मेहनत और प्यार दोनों झलकता है। आप हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड, चॉकलेट, कैंडल या अपनी मां के पसंद की कोई भी चीज़ दे सकते हैं।
9. हैंपर गिफ्ट (Hamper Gift)
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर कई तरह के हैंपर मौजूद है, आप अपनी मां की पसंद के अनुसार उन्हें कोई भी हैंपर गिफ्ट कर सकती हैं। शॉपिंग वेबसाइट पर चॉकलेट हैंपर, मदर्स डे स्पेशल हैंपर, क्रॉकरी हैंपर, स्किन केयर हैंपर जैसे कई ऑप्शन उपलब्ध हैं।
10. पर्स या आभूषण
आप अपनी मां को एक सुंदर पर्स या आभूषण गिफ्ट कर सकते हैं। साथ ही आप उनकी विशलिस्ट के अनुसार उनकी पसंद का पर्स या आभूषण उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।