• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Xiaomi Mi 8 SE
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 जून 2018 (12:18 IST)

Xiaomi Mi 8 SE: दुनिया का पहला स्मार्टफोन जिसमें लगा है शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, कीमत जानकर उछल जाएंगे!

Xiaomi Mi 8 SE: दुनिया का पहला स्मार्टफोन जिसमें लगा है शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, कीमत जानकर उछल जाएंगे! - Xiaomi Mi 8 SE
चीनी कंपनी शाओमी ने शुक्रवार को चीन में स्मार्टफोन मी 8 का एक छोटा वेरियंट लॉन्च किया। यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें हाल ही में लॉन्च हुआ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है। शाओमी के इस अत्याधुनिक स्मार्टफोन की कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 18,970 रुपए) है। जानिए क्या है इस फोन में खास... 
 
  • स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो आधारित मीयूआई 10 इंटरफेस पर चलता है। 
  • स्नैपड्रैगन 700 रेंज वाले पहले स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट को हाल ही में क्वालकॉम ने लॉन्च किया था। इसमें फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 800 सीरीज के प्रोसेसर वाले कुछ फ्लैगशिप फीचर्स भी हैं।
  • शाओमी मी 8 एसई स्मार्टफोन में ऐपल आईफोन x की तरह एक डिस्प्ले नॉच दी गई है।
  • फोन में कनेक्टिविटी के लिए वीओएलटीई कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ 5.0 समेत दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स हैं।
  • स्मार्टफोन में 5.88 इंच एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में ड्यूल लेंस रियर कैमरा सेटअप है जो 12 मेगपिक्सल प्राइमरी सेंसर व 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर से लैस है।
  • सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगपिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • फोन की बैटरी 3120 एमएएच की है। 
ये भी पढ़ें
किसान आंदोलन : पंजाब-महाराष्ट्र में किसानों ने सड़कों पर बहाया दूध, 10 जून तक पूरे देश में 'गांवबंद'