रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Xiaomi, Chinese mobile handset
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 अक्टूबर 2016 (19:11 IST)

शिओमी ने भारत में बेचे रिकॉर्ड 10 लाख हैंडसेट

शिओमी ने भारत में बेचे रिकॉर्ड 10 लाख हैंडसेट - Xiaomi, Chinese mobile handset
बीजिंग। चीन की मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली शिओमी ने भारत में इस महीने दिवाली त्यौहार से पहले 18 दिनों में रिकॉर्ड 10 लाख स्मार्टफोन बेचे हैं। देश में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के आह्वान के बावजूद कंपनी के हैंडसेट की रिकॉर्ड बिक्री हुई।
शिओमी के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी लेई जुन ने कहा कि चीन की कंपनी का अब अगले तीन से पांच साल में दुनिया में मोबाइल हैंडसेट के मामले में तीव्र वृद्धि वाला बाजार भारत में सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी बनने का लक्ष्य है। 
 
अखबार चाइना डेली की रिपोर्ट के मुताबिक लेई ने कल एक आंतरिक पत्र में घोषणा की कि कंपनी ने भारत में इस महीने के पहले 18 दिन में 10 लाख स्मार्टफोन बेचे। उन्होंने कहा, शिओमी की वैश्वीकरण रणनीति में भारत अत्यंत महत्वपूर्ण बाजार है। यह चीन के बाहर हमारा सबसे बड़ा बाजार है।
 
हाल में ही में हुआवेई टेक्नोलाजीज कंपनी लि. ने कहा है कि वह अक्तूबर से भारत में फोन की एसेंबली शुरू करेगी। उसके बाद शिओमी ने यह घोषणा की है। (भाषा)