TECNO के इस फोन ने मचाया हड़कंप, इतने कम प्राइस में मिल रहा 50MP कैमरा और 7GB RAM
प्रथमेश व्यास
Tecno ने हाल ही में अपना ब्रैंड न्यू स्मार्टफोन Tecno Spark 9T भारत में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 9,500 रुपए से भी कम है। आमतौर पर कंपनियां कम प्राइस के स्मार्टफोन्स की डिजाइन पर ध्यान नहीं देती हैं, लेकिन इस फोन की डिजाइन ही इसके इतने ज्यादा बिकने का सबसे बड़ा कारण है। तो आइए जानते हैं Tecno Spark 9T के बारे में वो सब जो आप जानना चाहते हैं...
Tecno Spark 9T के Features संक्षेप में -
प्रोसेसर - MediaTek Helio G35
डिस्प्ले - 6.6 इंच IPS LCD, 60Hz रिफ्रेश रेट
कैमरा - 50 MP + 2 MP बैक कैमरा, 8 MP फ्रंट कैमरा
स्टोरेज - 4 GB RAM | 64 GB इंटरनल स्टोरेज
बैटरी - 5000 mAh, 18W फास्ट चार्जिंग
प्राइस - 9,299
Tecno Spark 9T Full Review and Specifications -
Tecno Spark 9T का डिजाइन स्मार्टफोन यूजर्स को बहुत पसंद आने वाला है। खासतौर पर इसका बैकसाइड, जिस पर कंपनी ने कुछ नए उभरे हुए स्ट्रक्चर्स को ऐड करने की कोशिश की है। बात की जाए स्क्रीन की, तो 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले आपकी सारी जरूरतों के लिए काफी है।
ये फोन MediaTek Helio G35 प्रोसेसर पर काम करेगा, जिसके आउटपुट बढ़िया हैं। कम प्राइस रेंज में भी 4GB RAM मिलना अच्छी बात है। इस फोन के साथ आपको मिलेगी 5000 mAH की बैटरी, जिसे आप 18W के फ्लैश चार्जर से चार्ज कर पाएंगे।
इस फोन का कैमरा इसके मुख्य फीचर्स में से एक है। Tecno ने Low Budget Smartphone में भी 50 MP का कैमरा की पेशकश की है। इसका फ्रंट कैमरा थोड़ा बेहतर हो सकता था।
ये फोन भारत में लॉन्च हो चुका है। ये फोन आप ब्लू, स्काई ब्लू और पर्पल कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 9,299 रुपए है।