शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Samsung Galaxy F13 price review and specifications
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 जुलाई 2022 (17:30 IST)

12,000 से भी कम में खरीदिए Samsung का जबरदस्त स्मार्टफोन, मिलेगी 6000mAh की बैटरी और 50 MP का कैमरा

12,000 से भी कम में खरीदिए Samsung का जबरदस्त स्मार्टफोन, मिलेगी 6000mAh की बैटरी और 50 MP का कैमरा Samsung Galaxy F13 price review and specifications - Samsung Galaxy F13 price review and specifications
प्रथमेश व्यास

Samsung द्वारा हाल ही में लॉन्च किया गया Samsung Galaxy F13 स्मार्टफोन कम बजट में फोन खरीदने वालों की पहली पसंद बनता जा रहा है। इस फोन में 2 दिन तक चलने वाली बैटरी के साथ-साथ, भारी भरकम RAM और जोरदार कैमरा भी है। फीचर्स देखकर लगता है कि ये फोन 20-25 हजार से कम का नहीं होगा। लेकिन, इस फोन की कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। तो आइए जानते हैं Samsung F13 के Features और Price के बारे में। ....
 
Samsung Galaxy F13 के Features संक्षेप में - 
 
प्रोसेसर -  Exynos 850
डिस्प्ले - 6.6 इंच FHD+ LCD, 60Hz रिफ्रेश रेट 
कैमरा - 50 MP + 2 MP + 5MP बैक कैमरा,  5 MP फ्रंट कैमरा
स्टोरेज - 4 GB RAM | 64 GB इंटरनल स्टोरेज 
बैटरी - 6000mAh, 15W की फास्ट चार्जिंग
प्राइस - 11,999 (शुरूआती)
 
Samsung Galaxy F13 Full Review and Specifications - 
 
मार्केट में कुछ स्मार्टफोन्स ऐसे होते हैं, जिनकी कीमत भले ही कम हो, लेकिन उनके फीचर्स हर मामले में महंगे स्मार्टफोन को टक्कर देते हैं। Samsung Galaxy F13 ऐसा ही एक फोन है। वजह है इसका प्रोसेसर, कैमरा और बैटरी। 
 
इस फोन की स्क्रीन 6.6 इंच की है, जो कि काफी बड़ा साइज है। इसके साथ आप मूवी वॉचिंग और गेमिंग को खुलकर एन्जॉय कर सकते हैं। इस फोन की RAM भी अच्छी खासी है। Exynos 850 प्रोसेसर और 4GB RAM मिलकर आपके स्मार्टफोन को हैंग होने से बचाएंगे।  
 
इस फोन का कैमरा इसकी हाईलाइट है। 50MP का प्राइमरी बैक कैमरा हर जरूरत के लिए पर्याप्त होता है। इसी के साथ बैक साइड पर 5 MP का ऑटो फोकस लेंस भी दिया गया है, जो आपके फोटो का बैकग्राउंड ब्लर करने में बहुत काम आएगा।  
 
इसी के साथ इस फोन की बैटरी भी जबरदस्त है। 6000mAH की बैटरी के साथ ये फोन 15 W की फास्ट चार्जिंग फैसिलिटी भी देता है। इससे आपका फोन 1 घंटे में फुल चार्ज हो सकता है। खास बात ये है कि ये फोन गैलेक्सी F13 एडेप्टिव पावर सेविंग और एआई पावर मैनेजमेंट को भी सपोर्ट करता है, जिससे फोन की बैटरी कम खर्च होती है।
 
कीमत की बात की जाए तो ये फोन आप केवल 11,999 में किसी भी वेबसाइट या अपने नजदीकी स्टोर से खरीद सकते हैं। ये फोन ब्लू, पिंक और ग्रीन कलर वैरिएंट में उपलब्ध है। 
ये भी पढ़ें
सनातन की पहचान है भारतबोध : डॉ. कृष्णगोपाल मिश्र