मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Oppo realme 2 features and specification leaks before the launch
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 अगस्त 2018 (19:13 IST)

Oppo Realme 2 स्मार्टफोन, फेस अनलॉक, 6.2 इंच नॉच्ड डिस्प्ले जैसे फीचर्स और इतना सस्ता कि जानकर रह जाएंगे हैरान...

Oppo Realme 2 स्मार्टफोन, फेस अनलॉक, 6.2 इंच नॉच्ड डिस्प्ले जैसे फीचर्स और इतना सस्ता कि जानकर रह जाएंगे हैरान... - Oppo realme 2 features and specification leaks before the launch
चीनी कंपनी Oppo अब भारतीय बाजार में अपने सब-ब्रांड Realme के नए स्मार्टफोन Realme 2 लॉन्च करने जा रही है, बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन के सारे स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं। इंटरनेट पर मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें 6.2 इंच का नॉच्ड डिस्प्ले होगा। इसके साथ ही इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।
 
इस फोन की स्क्रीन फोन का 88.8 प्रतिशत हिस्सा है। 6.2 इंच की इसकी हाईडेफिनेशन क्वॉलिटी पर मूवी और गेम्स भी बड़ी आसानी देखे जा सकते हैं।
 
Oppo Realme 2 में फेस अनलॉक फीचर के साथ-साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। जबकि Realme 1 में सिर्फ फेस अनलॉक फीचर दिया गया था।
 
कंपनी इस स्मार्टफोन को दो वैरिएंट बाजार में पेश कर रही है। पहला वैरिएंट 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा, जबकि दूसरा वैरिएंट 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज के साथ मिलेगा। इसके अलावा इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक भी बढ़ाया जा सकेगा। 
 
वैसे इतने सारे फीचर्स वाला फोन थोड़ा महंगा आता है लेकिन खबर है कि Realme 2 के दोनों वैरिएंट की कीमत 10 हजार रुपए के अंदर हो सकती है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। 
ये भी पढ़ें
डीएनए विश्लेषण से चल सकता है पता कि कैसे दिखते थे डायनासोर