रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. MICROMAX will launch new phones
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 नवंबर 2021 (15:11 IST)

नए फोन लॉन्च करेगा MICROMAX, 4G होगा या 5G?

micromax phones
साल के आखिर में भारतीय मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इसे 15 दिसंबर को पेश किया जा सकता है। यह नया मोबाइल फोन बजट होगा। इससे पहले कंपनी द्वारा माइक्रोमैक्स In 2b को इस साल जुलाई माह में पेश किया जा चुका है।
 
अब कंपनी द्वारा एक और फोन लॉन्च करने की तैयारी कर ली गई है। हालांकि यह 5जी मोबाइल होगा या 4जी? उसके बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। गिज्मोचाइना ने टिप्स्टर के हवाले से जानकारी दी है कि यह स्मार्टफोन अगले महीने के 15 दिसंबर को पेश किया जा सकता है। हालांकि लॉन्चिंग के विषय में अभी तक कोई और जानकारी नहीं दी गई है।
 
टिप्स्टर की रिपोर्ट में डिवाइस के नाम का जिक्र नहीं है और न ही अपकमिंग डिवाइस के स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। एक पुरानी रिपोर्ट में जिक्र किया जा चुका है कि माइक्रोमैक्स मॉडल नवंबर E7748_64 का जिक्र किया गया है। माना जा रहा है कि यह माइक्रोमैक्स In Note 1 का प्रो वेरियंट होगा जिसे बीते साल नवंबर 2020 में पेश किया जा चुका है।