बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Lenovo, Lenovo Vibe 5 notes
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 अगस्त 2016 (20:29 IST)

लेनोवो ‘वाइब के5 नोट’, कीमत 11,999 रुपए

लेनोवो ‘वाइब के5 नोट’, कीमत 11,999 रुपए - Lenovo, Lenovo Vibe 5 notes
चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी लेनोवो ने ‘वाइब के नोट्स’ श्रृंखला का पांचवां सस्करण सोमवार को पेश किया। इसकी कीमत 11,999 रुपए से शुरू है।
लेनोवो इंडिया के कार्यकारी निदेशक (मोबाइल कारोबार समूह) सुधीन माथुर ने कहा कि हमारा के श्रृंखला पिछले साल हिट रहा। 30 लाख से अधिक ग्राहक इसका उपयोग कर रहे हैं। इस नए संस्करण से ग्राहकों को और बेहतर मनोरंजक अनुभव मिलेगा..। उन्होंने कहा कि लेनोवो की के श्रृंखला का भारत में स्मार्टफोन की उसकी कुल बिक्री में एक तिहाई का योगदान है।