वर्ल्डवाइड डेवलपर्स सम्मेलन में एप्पल ने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस-6 लांच किया।
* इस ऑपरेटिंग सिस्टम में 200 नए फीचर हैं * आईओएस-6 पर गूगल मैप नहीं चलेगा। एप्पल अपना मैप इस्तेमाल करने पर जोर देगा। * आईफोन, आईपैड, आईपॉड टच के ग्राहक मुफ्त में इसे अपग्रेड करवा सकेंगे। * आइज फ्री फीचर होगा। इससे कार ड्राइव करते समय सीरी बटन दबाते ही आईफोन बोलकर चलाया जा सकेगा। इस सीरी बटन को कार में लगाया जाएगा। * वीडियो कॉल मोबाइल कनेक्शन से भी की जा सकेगी। ये पहले वाई-फाई पर निर्भर था।