Meghalaya Assembly Election : कांग्रेस ने मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की अंतिम सूची
शिलांग। कांग्रेस ने मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी है। ये उम्मीदवार झनिका सियांगशाई (खलिहरियट), अर्बियांगकम खार सोहमत (अमलारेम), चिरेंग पीटर आर. मारक (खारकुट्टा), डॉ. ट्वेल के मारक (रेसुबेलपारा) और कार्ला आर. संगमा (राजाबाला) हैं। कांग्रेस ने 5 उम्मीदवारों की अंतिम सूची को मंजूरी दे दी है।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को यह जानकारी दी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद विन्सेंट एच. पाला ने बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने 5 उम्मीदवारों की अंतिम सूची को मंजूरी दे दी है।
उन्होंने बताया कि ये उम्मीदवार झनिका सियांगशाई (खलिहरियट), अर्बियांगकम खार सोहमत (अमलारेम), चिरेंग पीटर आर. मारक (खारकुट्टा), डॉ. ट्वेल के मारक (रेसुबेलपारा) और कार्ला आर. संगमा (राजाबाला) हैं। कांग्रेस ने 60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा के लिए फरवरी के अंत में होने वाले चुनावों के वास्ते 25 जनवरी को 55 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।
पाला का नाम पहली सूची में था और वह पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले की सुतंगा-सैपुंग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 7 फरवरी है। मतगणना 2 मार्च को की जाएगी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)