सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. चाइल्ड केयर
  4. baby girl names indian
Written By WD Feature Desk

माँ नर्मदा के सुन्दर नामों में से चुनें अपनी लाड़ली बिटिया के लिए ट्रेडिशनल नाम

माँ नर्मदा के सुन्दर नामों में से चुनें अपनी लाड़ली बिटिया के लिए ट्रेडिशनल नाम - baby girl names indian
अपने बच्चे के लिए नाम ढूंढना पैरेंट्स के लिए हमेशा बहुत सारे उत्साह और रिसर्च का कार्य होता है। भारतीय माता-पिता अपने बच्चों के लिए एक सार्थक नाम ज्यादा पसंद करते हैं। आजकल पैरेंट्स अपने बेबी के लिए पौराणिक, आकर्षक और अर्थपूर्ण नाम तलाशते हैं। अगर आप अपनी बेटी के लिए कोई पौराणिक या ट्रेडिशनल नाम ढूंढ रहे हैं, तो मां नर्मदा नदी के अनेक नामों में से कोई एक नाम चुन सकते हैं।

मध्यप्रदेश की जीवन रेखा कहलाने वाली नर्मदा नदी प्राचीन धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भारत की सात सर्वाधिक पवित्र नदियों में से एक है। आप अपनी बेटी को मां नर्मदा के अनेक नामों में से कोई एक प्‍यारा-सा नाम दे सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको नर्मदा नदी के सबसे अच्‍छे कुछ नाम बता रहे हैं।

narmada river
narmada river


मुना : छोटे नाम भी आजकल बहुत बहुत पसंद किए जाते हैं। मुना भी ऐसा ही एक सुन्दर नाम है जिसका मतलब होता है गहरे नीले जल वाली नदी।

बिपाशा : यह नाम आपने बहुत सुना होगा, लेकिन क्‍या आप ये जानते हैं कि यह मां नर्मदा का नाम है। बिपाशा नाम का अर्थ अनेक दुःखद पाशों में बंधे मनुष्यों को बंधन से मुक्त करने वाली होता है।

शांकरी : नर्मदा के अनेक नामों की सूची में शांकरी नाम भी शामिल है। शांकरी नाम का अर्थ होता है भगवान शंकर की पुत्री। कहा जाता है नर्मदा ने कई हजार सालों तक भगवान शिव की तपस्‍या की। इससे प्रसन्‍न होकर भगवान शिव ने उन्‍हें दर्शन दिए और कई वरदान दिए। यही वजह है कि नर्मदा में पाए जाने वाले शिवलिंग को बिना प्राण-प्रतिष्‍ठा के ही पूजा जाता है।

रेवा: यदि आप अपनी बेटी को 'र' अक्षर से नाम देना चाहते हैं, तो रेवा नाम चुन सकते हैं। रेवा शब्द संस्कृत की रेव धातु से व्युत्पन्न है, जिसका आशय होता है-उछल-कूद। रेवा नाम का अर्थ है जो उचक-उचक कर और उछल-उछल कर चलने वाली चंचल नदी।

सरसा: सरसा यानी सुंदर, स्वादिष्ट, स्वच्छ जल वाली। सरसा नाम में ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों टच है।

दर्शणा : आप अपनी बेटी को दर्शणा  नाम भी दे सकते हैं। दर्शणा नाम का मतलब होता है दसों दिशाओं में प्रवाहित होने वाली।