रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. मंगल देव
  4. Mangal Dev Temple Amalner get donation of cooler
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 अप्रैल 2023 (11:51 IST)

भक्त की ओर से श्री मंगलग्रह मंदिर को कूलर उपहार

भक्त की ओर से श्री मंगलग्रह मंदिर को कूलर उपहार - Mangal Dev Temple Amalner get donation of cooler
अमलनेर। जलगांव जिले में धुले के पास अमलनेर में मंगल ग्रह का एक प्राचीन मंदिर है, जहां पर प्रति मंगलवार को हाजारों की सख्या में भक्तजन मंगल शांति के साथ ही दर्शन करने और मन्नत मांगने के लिए आते हैं। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई तरह की फ्री सुविधाएं मंदिर संस्थान के द्वारा की जाती है।
 
हाल ही में मंदिर में दर्शन और अभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को गर्मी से निजात दिलाने के उद्देश्य से एक श्रद्धालु द्वारा श्री मंगलग्रह मंदिर को कूलर भेंट किया गया।
 
वर्तमान में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, अप्रैल में ही 'मे हीट' प्रारंभ हो गया है। इसी पृष्ठभूमि में निमडाले (जिला धुले) निवासी चेतन पाटिल ने 15 अप्रैल रविवार को श्री मंगलग्रह मंदिर को एक नया कूलर दान किया, जिसका उद्देश्य तेज धूप से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की परेशानी को दूर करना है। इस बीच मंगलग्रह सेवा संस्था के ट्रस्टी इस बात का हमेशा ध्यान रख रहे हैं कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की गर्मी का सामना न करना पड़े।
 
उल्लेखनी है कि दर्शन की कतार में खड़े भक्तों को गर्मी नहीं लगे इसके लिए मंगल ग्रह सेवा संस्थान द्वारा यहां पर भक्तों की सुविधा के लिए फॉगिंग सिस्टम लगाया गया है तो आसपास के वातावरण को ठंडा बनाए रखता हैं। भक्तों को गर्मी से राहत मिलती है और वे परेशान हुए बगैर मंगलदेवता के दर्शन करते हैं।
ये भी पढ़ें
solar eclipse 2023 : सूर्य ग्रहण भारत में दिखे या न दिखे, भगवान सूर्य के शुभ मंत्र जरूर जपें