• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. मंगल देव
  4. Cement bench gifted to Mangal Graha Mandir
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 मई 2023 (11:37 IST)

जलगांव के एक भक्त ने श्री मंगलग्रह मंदिर को भेंट की सीमेंट की एक बैंच

जलगांव के एक भक्त ने श्री मंगलग्रह मंदिर को भेंट की सीमेंट की एक बैंच - Cement bench gifted to Mangal Graha Mandir
Shri Mangal Dev Graha Mandir Amalner: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में धुले के पास स्थित अमलनेर के मंगलग्रह मंदिर में मंगलवार को हजारों की संख्‍या में लोग मंगल शांति और दर्शन करने के लिए आते हैं। मनोकामनापूर्ण होने पर भक्त यहां कुछ न कुछ भेंट करके जाते हैं। इसी प्रकार से जलगांव के एक भक्त ने मंगलग्रह मंदिर में सीमेंट की एक बैंच भेंट की।
 
जलगांव के एक भक्त ने पुत्र का जन्म होने पर उन्होंने श्री मंगलग्रह मंदिर को भक्तों के बैठने के लिए सीमेंट की बेंच भेंट की। श्री मंगलग्रह मंदिर सबसे प्राचीन, सबसे दुर्लभ और सबसे जागृत मंदिरों में से एक है। दर्शन और अभिषेकम के लिए हर दिन हजारों भक्त इस स्थान पर आते हैं। इससे मंदिर परिसर में भारी भीड़ उमड़ती है।
मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए ट्रस्टी हमेशा तैयार रहते हैं। इस स्थान पर श्रद्धालुओं के बैठने के लिए बड़े पैमाने पर सभा की व्यवस्था की गई है। इस मंदिर में भक्त मनोकामना और आकांक्षा लेकर आते हैं। अगर वे पूरी हो जाती हैं तो भक्त दोबारा दर्शन के लिए आते हैं। जलगांव के भक्त दीपक महाजन ने भी हाल ही में श्री मंगलग्रह मंदिर को सीमेंट की बैंच भेंट की थी।