शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. इंदौर के बहुचर्चित संदीप तेल हत्याकांड के आरोपी युवराजसिंह की हत्या
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 अक्टूबर 2019 (08:14 IST)

इंदौर के बहुचर्चित संदीप तेल हत्याकांड के आरोपी युवराजसिंह की हत्या

Sandeep Tel murder case
मंदसौर। इंदौर के बहुचर्चित संदीप तेल हत्याकांड के आरोपी और एसआरएम केबल के मालिक युवराजसिंह चौहान की बुधवार को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। युवराज सिंह संघ और भाजपा से जुड़े थे।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त युवराज अभिनंदन कॉलोनी में एक चाय की दुकान पर थे, तभी 3 बदमाश वहां आए और युवराज पर गोलीबारी कर दी। गोलीबारी से इलाके में दहशत फैल गई। इस बीच बदमाश भी मौके से फरार हो गए।
 
वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को दी और युवराजसिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आशंका जताई है कि यह हत्या रंजिश में की गई है।
ये भी पढ़ें
दुश्मन के रडार को जाम कर देगा मोदी का एयर इंडिया 1, वायुसेना के पायलट उड़ाएंगे विमान