गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Vikas Bharat Sankalp Yatra will start from Ujjain in Madhya Pradesh
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023 (11:22 IST)

मध्यप्रदेश में भाजपा का मिशन लोकसभा, 16 दिसंबर से शुरु होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

mohan yadav with PM Modi
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16  दिसम्बर को  मध्यप्रदेश में "विकसित भारत संकल्प यात्रा" को लेकर सूचना-शिक्षा-संचार वैन को वर्चुअल रवाना करेंगे। "विकसित भारत संकल्प यात्रा" को लेकर आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सभी जिलों के जनप्रतिनिधियों से यात्रा के सफल आयोजन के संबंध में वर्चुअल संवाद करेंगे। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 दिसम्बर को उज्जैन से आरंभ हो रही "विकसित भारत संकल्प यात्रा" में भाग लेंगे। डॉ. यादव ने कहा कि यात्रा में स्कूली बच्चों, महिलाओं, स्व-सहायता समूहों, वरिष्ठ नागरिकों, युवाशक्ति और किसानों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ा जाएं।

क्या है विकसित भारत संकल्प यात्रा?-केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं, लाभों और सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से "विकसित भारत संकल्प यात्रा" आरंभ की जा रही है। केंद्र की प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों, विशेष तौर से वंचित व आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना, योजनाओं का प्रचार-प्रसार और जागरूकता, लाभार्थियों के अनुभव साझा करना और संभावित लाभार्थियों का चयन तथा नामांकन सुनिश्चित करना यात्रा का उद्देश्य है। 26 जनवरी 2024 को यात्रा का समापन गणतंत्र दिवस पर होगा।

जिलों में 366 वैन से प्रचार-प्रसार-विकसित भारत संकल्प यात्रा के उददेश्यों को लोगों तक ले जाने के लिये विशेष रूप से डिजाइन की गई 366 आईईसी वैन मध्यप्रदेश क उपलब्ध कराई गई है। ये वैन नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में जायेंगी और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। विशेष प्रकार से तैयार की गई इन वैनों के जरिए प्रधानमंत्री का संदेश प्रसारित होने के साथ आडियो विजुअल एड, ब्रोशर, पेम्फलेट, बुकलेट उपलब्ध रहेगी जो केन्द्र सरकार की जन हितैषी योजनाओं की जानकारी देंगी। वैन में संकल्प वीडियो विकसित भारत से जुड़ी फिल्म का प्रदर्शन होगा। इसके साथ ही "मेरी कहानी मेरी जुबानी" कार्यक्रम में योजनाओं के लाभार्थियों की व्यक्तिगत कहानियों का उल्लेख होगा। वे अपने अनुभव सुनायेंगे और इस प्रकार योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

मध्यप्रदेश में विशेष तैयारी- मध्यप्रदेश में विकसित भारत यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को प्रदेश के सभी कमिश्नर-कलेक्टर्स को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप जनहित और जनकल्याण के लिए आरंभ की गई यात्रा का क्रियान्वयन मोदी की गारंटी की साख और गरिमा के अनुरूप हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि "विकसित भारत संकल्प यात्रा" का सभी जिलों में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता तैयारी की जाएं, कहीं पर भी यात्रा की औपचारिकता न पूरी करें। यात्रा के सभी रूटों पर जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएं।

"विकसित भारत संकल्प यात्रा" से फिट इंडिया के संदेश का भी प्रचार-प्रसार सुनिश्चित हों और जनसामान्य को पर्याप्त पोषण तथा एक्सरसाइज की आवश्यकता की जानकारी देते हुए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए।
ये भी पढ़ें
सुरक्षा में चूक पर दोनों सदनों में भारी हंगामा, नहीं चली संसद