गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. vd sharma attacks kamalnath on 1984 sikh roits
Written By
Last Modified: रविवार, 21 मई 2023 (11:43 IST)

सिख दंगों पर वीडी शर्मा बोले- कमलनाथ के हाथ खून से सने, जल्द ही उन्हें सजा मिलेगी

सिख दंगों पर वीडी शर्मा बोले- कमलनाथ के हाथ खून से सने, जल्द ही उन्हें सजा मिलेगी - vd sharma attacks kamalnath on 1984 sikh roits
Kamalnath news : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (Visnu dutt Sharma) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी में एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि सिख दंगों में सज्जन जेल में, जगदीश पर चार्जशीट, अब कमलनाथ की बारी है।
 
1984 के सिख दंगों पर उन्होंने कहा कि भारत के अंदर ऐसा घटनाक्रम हुआ जो पूरे भारत को झकझोर देता है। इन दंगों में एक नहीं हजारों लोगों के नृशंस हत्याएं हुई। जिस प्रकार से हजारों लोगों पर आक्रमण किए गए थे कई लोगों के हत्या कर दी गई थी।
 
उन्होंने कहा कि ‍इस मामले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जिन्होंने दंगों को भड़काया था वह सज्जन कुमार जेल के अंदर हैं। जगदीश टाइटलर के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट पेश की है, जल्द ही जेल के सीखचों में होंगे। 
 
शर्मा ने कहा कि इन्हीं दंगों में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथ खून में सने हुए होने का आरोप है। सीबीआई उनके खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल होगी। 
 
उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी आपने इस प्रकार का षड्यंत्र किया। मध्य प्रदेश की जनता भी आपसे सवाल पूछना चाहती है और पूछ रही है। आज आप मध्य प्रदेश के अंदर जो झूठ छल कपट भ्रम फैलाने का प्रयास करते हैं। यह मध्य प्रदेश की जनता आपको देख रही है।
ये भी पढ़ें
EPFO News : क्या बदलेगा EPS 95 के तहत पेंशन का फॉर्मूला?