गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Umaria Madhya Pradesh,
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 सितम्बर 2017 (15:24 IST)

मध्यप्रदेश में तीर्थयात्रियों की बस पलटी, 16 यात्री घायल

Umaria
उमरिया (मप्र)। मध्‍यप्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर जनपद में शनिवार तड़के तेज गति से जा रही एक बस के पलट जाने से उसमें सवार 16 यात्री घायल हो गए। घायलों में 6 की हालत गंभीर है।
 
अमरपुर पुलि‍स चौकी प्रभारी सुरेन्‍द्र शर्मा ने बताया कि नि‍जी ट्रैवल्‍स की बस तीर्थयात्रि‍यों को लेकर बद्रीनारायण की यात्रा पर जा रही थी। शनिवार तड़के मानपुर जनपद के गांव महरोई में मोड़ पर तेज गति के कारण बस चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा जिससे बस पलट गई।
 
उन्‍होंने बताया कि घायलों को कटनी जिले के बरही स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घायलों में से 6 की स्थिति गंभीर है जिन्हें कटनी के जिला अस्‍पताल में स्थानांतरित किया गया है। घायलों में बस का कंडक्‍टर और क्‍लीनर भी शामिल हैं जबकि बस चालक घटना के बाद फरार हो गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सोना महंगा हुआ, चांदी में 300 रुपए की तेजी