मध्यप्रदेश में स्वाईन फ्लू से 8 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश में एक जुलाई से 20 अगस्त के मध्य संक्रामक रोग स्वाईन फ्लू से 8 लोगों की मौत हुई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार शनिवार को रीवा जिले के निवासी एक मरीज की मृत्यु जबलपुर में होने के साथ ही इस अवधि में स्वाइन फ्लू से मरने वाले लोगों की संख्या आठ हो गई है।
प्रदेश में एक जुलाई से 20 अगस्त तक एच1एन1 के 298 सग्दिध मरीजों का परीक्षण किया गया। इनमें से 280 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है और 59 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। अभी 18 सग्दिध मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है।
स्वास्थ्य विभाग ने आज भी स्वाइन फ्लू, डेंगू और चिकनगुनिया प्रकरणों की समीक्षा कर सभी जिलों को अर्लट रहने के निर्देश दिए हैं। (भाषा)