बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Sumitra Valmiki MP BJP Rajya Sabha candidate
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : सोमवार, 30 मई 2022 (23:56 IST)

राज्यसभा चुनाव: सुमित्रा वाल्मीकि होंगी मध्यप्रदेश से भाजपा की दूसरी उम्मीदवार, मंगलवार को भरेंगी नामांकन

Sumitra Valmiki
भोपाल। मध्यप्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी दूसरे उम्मीदवार के नाम का भी ऐलान कर दिया है। पार्टी ने जबलपुर से आने वाली सुमित्रा वाल्मीकि को अपना उम्मीदवार बनाया है। राज्यसभा चुनाव के लिए सुमित्रा वाल्मीकि का भी नाम भाजपा की तरफ से काफी चौंकाने वाला है।
 
इससे पहले पार्टी ने कविता पाटीदार को उम्मीदवार बनाकर ओबीसी कार्ड खेला था और अब सुमित्रा वाल्मीकि को प्रत्याशी बनाकर दलित कार्ड खेला है। जबलपुर से आने वाली सुमित्रा वाल्मीकि‌ पार्टी की पार्षद रह चुकी हैं।
 
मंगलवार को भरेगी नामांकन : राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा की दोनों उम्मीदवार मंगलवार को नामांकन भरेगी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंदजी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में दोनों उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेगी।
ये भी पढ़ें
जब चौराहों पर रखे होते थे मुदगल