शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Somnath Express Derails In Madhya Pradeshs Jabalpur
Last Updated :जबलपुर , शनिवार, 7 सितम्बर 2024 (09:36 IST)

MP : पटरी से उतरे सोमनाथ एक्सप्रेस के डिब्बे, यात्रियों में मचा हड़कंप

Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज सुबह एक ट्रेन हादसा हुआ। सोमनाथ एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन उनमें दहशत का माहौल बना हुआ है। यात्री अचानक ट्रेन डिरेल होने से आक्रोशित भी हैं, क्योंकि पिछले कुछ महीनों से लगातार ट्रेन हादसे हो रहे हैं।
ट्रेन हादसा सुबह के करीब पौने 6 बजे की घटना है। जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से करीब 150 मीटर की दूरी पर डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन इंदौर से आ रही थी, लेकिन जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 की ओर बढ़ते समय इसकी स्पीड स्लो हुई और यह डिरेल हो गई। डिरेल होने के कारण अभी पता नहीं चले हैं।

कुछ दिन पहले जबलपुर संभाग के एक रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन लोहे की छड़ से टकरा गई। इसके बाद आरपीएफ ने घटना की जांच शुरू की।

पश्चिम मध्य रेलवे के CPRO हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि अधिकारियों को 18 अगस्त की रात करीब 10 बजे कछपुरा रेलवे स्टेशन (जबलपुर जिला) के पास नैनपुर-जबलपुर ट्रेन (05706) के लोहे की छड़ से टकराने की सूचना मिली। अधिकारी के मुताबिक यह दुर्घटना प्लेटफॉर्म से करीब 50 मीटर की दूरी पर हुई। उन्होंने बताया कि पटरी को ठीक करने और रेल यातायात बहाल करने का काम शुरू कर दिया गया है।