रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Shivraj slaps security officer, video viral
Written By
Last Modified: भोपाल , मंगलवार, 16 जनवरी 2018 (14:51 IST)

गुस्साए शिवराज ने सुरक्षाकर्मी को जड़ा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

गुस्साए शिवराज ने सुरक्षाकर्मी को जड़ा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल - Shivraj slaps security officer, video viral
भोपाल। आमतौर पर सहज और सौम्य दिखने वाले मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री ‍शिवराजसिंह चौहान को भी गुस्सा आता है। गुस्सा इतना कि उन्होंने अपने ही सुरक्षाकर्मी को कथित तौर पर तमाचा जड़ दिया। 
 
बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार की है। मुख्‍यमंत्री चौहान नगर पालिका चुनाव में प्रचार के लिए धार जिले के सरदारपुर गए हुए थे। उन्होंने वहां रोड शो भी किया था। सड़क पर घूमते हुए अचानक शिवराज ने अपने एक सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ मार दिया और उसे धक्का देकर एक तरफ कर दिया। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। 
 
हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि आखिर शिवराज के साथ यह स्थिति क्यों निर्मित हुई। साथ ही इस संबंध में मुख्‍यमंत्री की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। दूसरी ओर मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता केके मिश्रा ने मुख्यमंत्री के खिलाफ धारा-332 और 353 के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है।