शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Shivraj Singh Chauhan
Written By
Last Modified: अशोकनगर। , शनिवार, 16 दिसंबर 2017 (14:50 IST)

किसानों के बच्चों के लिए मध्यप्रदेश में नई योजना

किसानों के बच्चों के लिए मध्यप्रदेश में नई योजना - Shivraj Singh Chauhan
अशोकनगर। मध्यप्रदेश में अब किसानों के बच्चों के लिए एक नई योजना शुरू की जा रही है।
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को अशोकनगर जिले में किसान सम्मेलन एवं भावांतर राशि भुगतान समारोह को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य सरकार खेती के साथ किसानों के बच्चों के लिए योजना शुरू कर रही है। उन्हें लोन के रूप में बड़ी रकम दिलाई जाएगी जिसकी गारंटी बैंकों को राज्य सरकार देगी। लोन की राशि से किसानों के बच्चे कृषि उपज से बनने वाले उत्पाद तैयार करने के उद्योग स्थापित कर सकेंगे।
 
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से भावांतर भुगतान योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री ने किसानों से आग्रह किया कि वे खेती-किसानी के कार्यों को प्राथमिकता से करें, इस कार्य को छोड़ें नहीं। खेती का रकबा बंट-बंटकर छोटा हो रहा है।
 
चौहान ने समारोह में 13 हजार 281 किसानों को 34 करोड़ से ज्यादा की भावांतर भुगतान राशि के स्वीकृति-पत्र वितरित किए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में महिला सहित 5 नक्सलियों का आत्मसमर्पण