• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Shivraj minister usha thakur on Garba
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 सितम्बर 2022 (14:38 IST)

फिर बोलीं शिवराज की मंत्री उषा ठाकुर, गरबा पंडाल लव जिहाद का माध्यम, पहचान पत्र से हो प्रवेश

Usha Thakur
ग्वालियर। नवरात्रि से पहले एक बार फिर मध्यप्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने लव जिहाद को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गरबा पंडाल लव जिहाद का जरिया हैं। पंडालों में पहचान पत्र के जरिए ही लोगों को प्रवेश दिया जाना चाहिए। 
 
वरिष्‍ठ भाजपा नेता उषा ठाकुर ने कहा है कि गरबा और पंडाल लव जिहाद का बड़ा माध्यम बन चुके हैं। उन्होंने सभी गरबा आयोजकों से सतर्क और सजग रहने को कहा।
 
उन्होंने कहा कि गरबा पांडाल में जो भी आए वो अपना पहचान पत्र लेकर ही आए। बिना पहचान पत्र के गरबों में कोई प्रवेश कर नहीं सकता। ये सब के लिए सलाह भी है और नसीहत भी है।
 
उल्लेखनीय है कि उषा ठाकुर इस तरह का बयान पहले भी देती रही हैं। सितंबर 2014 में भी उन्होंने इंदौर में अपने बयान में कहा ‍था कि शहर में नवरात्रि के दौरान मुस्लिम युवकों को गरबा देखने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने गरबा में भाग लेने वाली लड़कियों को भी हिदायत देेेते हुए कहा था कि वो बैक लेस और लो वेस्ट घाघरा ना पहनें।
ये भी पढ़ें
भारत ने किया QRSAM मिसाइल का छठा सफल परीक्षण, सेना में शामिल होने को तैयार