सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. shahdol : 4 cops line attached for spitting tobacco on police station walls
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (15:19 IST)

पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ा दीवारों पर गुटखा थूकना, 4 पर गिरी गाज

पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ा दीवारों पर गुटखा थूकना, 4 पर गिरी गाज - shahdol : 4 cops line attached for spitting tobacco on police station walls
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में पुलिस थाने की दीवारों पर तंबाकू और गुटखा थूकने 4 पुलिसकर्मियों को खासा महंगा पड़ गया। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों को मैदानी ड्यूटी से हटा दिया है।
 
शहडोल के पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने बताया कि गोहपरु थाने में तैनात उप-निरीक्षक नंदकुमार कुशवाहा, सहायक उप-निरीक्षक दिनेश द्विवेदी और देवेंद्र सिंह और प्रधान आरक्षक प्यारेलाल सिंह को मैदानी ड्यूटी से हटाकर लाइन हाजिर किया गया है।
 
एसपी गुरुवार को औचक निरीक्षण के लिए गोहपरु थाने पहुंचे थे तब उन्हें थाना परिसर में दीवारों पर थूक के धब्बे मिले। जब थाना प्रभारी से अस्वच्छता के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि कुछ कर्मियों को दीवारों पर थूकना बंद करने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने अपनी आदत नहीं बदली।
 
एसपी ने कहा कि 4 दोषी पुलिसकर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के तौर पर उन्हें मैदानी ड्यूटी से हटा दिया गया है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
पिनाक रॉकेट प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण, मारक क्षमता है 40 किमी