मध्यप्रदेश में गर्मी का कहर, बदला स्कूलों का समय
भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है। प्रदेश के कई जिलों में पारा 40 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया। भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय भी बदल दिया गया है।
राजधानी भोपाल में स्कूल का समय बदलकर 7 से 12 बजे तक कर दिया गया है। वहीं प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी स्कूल सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक ही खुले रहेंगे।
भोपाल कलेक्टर अवनीश लवानिया के अनुसार, टाइमिंग संबंधी आदेश मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध स्कूलों के साथ ही सीबीएसई और आईसीएसई के स्कूलों पर भी लागू होगा।
इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह ने एक आदेश जारी करते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है। अब स्कूल सुबह 7:00 से 12:00 बजे तक लग सकेंगे, वहीं आंगनबाड़ियों का समय सुबह 8:30 से 11:30 बजे तक किया गया है।
इस बीच मौसम विभाग ने लोगों को गर्मी से बचने के लिए सावधानियां बरतने की अपील भी की है। लोगों से हल्के रंग के सूती कपड़ें पहनने के साथ ही सिर को कपड़े या टोपी से ढंक ने पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करने को कहा गया है।