• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. School Children Sir Madam Children
Written By
Last Updated :भोपाल , सोमवार, 27 नवंबर 2017 (13:17 IST)

अब स्कूली बच्चे बोलेंगे 'यस सर' की जगह 'जय हिन्द'

अब स्कूली बच्चे बोलेंगे 'यस सर' की जगह 'जय हिन्द' - School Children Sir Madam Children
भोपाल। प्रदेश के सभी एक लाख 22 हजार शासकीय स्कूलों के बच्चे अब यस सर-यस मैडम के स्थान पर जय-हिन्द सर/जय-हिन्द मैडम बोलेंगे।  स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने शौर्य स्मारक में 69वें एनसीसी दिवस पर यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों को भी इस संबंध में एडवाइजरी जारी की जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि खंडवा में एनसीसी की एयर विंग और नेवल विंग शुरू की जाएगी। प्रदेश के अन्य स्थानों में भी एनसीसी की विंग्स शुरू करने में सरकार हरसंभव सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि अभी तक लगभग 11 लाख से अधिक लोगों ने शौर्य स्मारक भ्रमण किया है।
 
मेजर जनरल एके सपरा ने एनसीसी की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 'नमामि देवि नर्मदे' अभियान में एनसीसी कैडेट्स ने नर्मदा नदी के तट पर 40 हजार पौधे लगाए। 1964 में पचमढ़ी में एनसीसी कैडेट अमृत लाल को वीरता पुरस्कार मिल चुका है। शाह ने उल्लेखनीय सेवाओं के लिए एनसीसी के अधिकारियों और कैडेट्स को पुरस्कृत किया। (वार्ता)