शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Professor Himanshu Rai IIM Indore Director
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 नवंबर 2018 (00:27 IST)

आईआईएम (आई) के अगले निदेशक होंगे हिमांशु राय

Professor Himanshu Rai
इंदौर। आईआईएम लखनऊ में मानव संसाधन प्रबंधन के प्रोफेसर हिमांशु राय को इंदौर के भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम-आई) का अगला निदेशक नियुक्त किया गया है।
 
 
आईआईएम-आई की ओर से बृहस्पतिवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि संस्थान के संचालक मंडल ने अगले निदेशक के रूप में राय के नाम पर मुहर लगाई है। राय आईआईएम-आई के वर्तमान निदेशक ऋषिकेश टी. कृष्णन की जगह लेंगे। निदेशक के रूप में कृष्णन का 5 वर्षीय कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है।
 
कृष्णन ने आईआईएम-आई के अगले निदेशक के रूप में राय की नियुक्ति पर कहा कि राय को आईआईएम-आई के संचालक मंडल ने कठिन चयन प्रक्रिया के तहत चुना है। मुझे उम्मीद है कि वे संस्थान को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
 
विज्ञप्ति के मुताबिक राय आईआईएम अहमदाबाद के पूर्व छात्र रहे हैं। वे वर्ष 2006 से आईआईएम लखनऊ में स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं। वे अलग-अलग कॉर्पोरेट और प्रबंधन संस्थानों को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान को कलिंग सेना ने दी ओडिशा न आने की धमकी, 17 साल पुरानी है दुश्मनी